दुर्ग

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में 52 युवाओं का चयन
21-Jan-2026 3:53 PM
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में 52 युवाओं का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 21 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आदर्श शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) भिलाई में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का सफल आयोजन किया गया। मेले में 130 से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराया, जिनमें से साक्षात्कार उपरांत 52 अभ्यर्थियों का विभिन्न प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों के लिए चयन किया गया। यह मेला प्रत्येक तीन माह में आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण) आरबी तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया। संस्था के प्राचार्य टीके सातपुते ने अप्रेंटिसशिप के उद्देश्य, लाभ, पात्रता, पंजीकरण प्रक्रिया एवं करियर निर्माण की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को इसे उद्योग में प्रवेश का सशक्त माध्यम बताते हुए राज्य एवं राज्य से बाहर की कंपनियों में कार्यग्रहण हेतु प्रेरित किया। मेले में भिलाई एवं आसपास की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों ने भाग लेकर इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, फाउंड्रीमैन एवं कोपा जैसे विभिन्न ट्रेड्स के लिए चयन किया। उद्योग प्रतिनिधियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं और उद्योगों के बीच मजबूत सेतु बताया।


अन्य पोस्ट