दुर्ग
धान खरीदी समय बढ़ाने ज्ञापन भी सौंपा जाएगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ में सरकारी गोदामों में करोड़ों रुपये के धान को मुसवा (चूहा) द्वारा नष्ट किए जाने के मामले में भाजपा सरकार की जवाबदेही से बचने की कोशिश के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, दुर्ग (ग्रामीण) द्वारा 20 जनवरी को राजीव भवन दुर्ग से कलेक्टर कार्यालय तक प्रतीकात्मक एवं शांतिपूर्ण मुसवा प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि धान मुसवा ने नहीं, बल्कि भाजपा सरकार और उसके मंत्रीगणों ने खा लिया है। यह सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का प्रमाण है। प्रदर्शन के दौरान मंत्रियों की प्रतीकात्मक बारात निकाली जाएगी और मुसवा के माध्यम से जनता को सच्चाई से अवगत कराया जाएगा।
प्रदर्शन के पश्चात कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर धान घोटाले की निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कार्रवाई, धान खरीदी की समय-सीमा बढ़ाने तथा टोकन लिमिट बढ़ाकर किसानों का शत-प्रतिशत धान खरीदी सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी।


