दुर्ग

पोटियाकला में वार्ड स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा
19-Jan-2026 5:57 PM
पोटियाकला में वार्ड स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 जनवरी।
पोटियाकला वार्ड 54 में वार्ड-स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट ‘वार्डों का महा क्रिकेट संग्राम’ का शुभारंभ हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने किया। टूर्नामेंट में दुर्ग शहर के विभिन्न वार्डों की कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं।

प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चलेगी, जिसमें रोमांचक मुकाबलों के माध्यम से वार्डों के बीच खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। आयोजन का दायित्व जय हनुमान क्रिकेट पोटिया द्वारा निभाया जा रहा है। यह टूर्नामेंट अपने चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुका है।
शुभारंभ अवसर पर अरुण वोरा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है।
खेल न केवल अनुशासन और टीम वर्क सिखाता है, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा भी देता है।


अन्य पोस्ट