दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 जनवरी। शहर के विकास एवं नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने जोन-4 खुर्सीपार क्षेत्र अंतर्गत नवीन डामरीकरण सडक़, अवैध अतिक्रमण, एस.एल.आर.एम. सेंटर का निरीक्षण किये। साथ ही शहर में कराये जा रहे निर्माण एवं संधारण जैसे कार्यो को समयावधि में पूर्ण कराने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
शिवाजी नगर जोन-4 खुर्सीपार क्षेत्र अंतर्गत छावनी मंगल बाजार बस्ती में नवीन डामरीकरण सडक़ का निर्माण किया गया है। जिसका निरीक्षण आयुक्त एवं जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे द्वारा किया गया। सघन बस्ती होने के कारण हजारों नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। समीपस्थ सडक़ किनारे नल कनेक्शन का गडडा किया गया है, जिसका जायजा लिये और अनावश्यक बहने वाले पानी को रोकने कहा गया है। स्थानीय नागरिकों द्वारा नाली के उपर अवैध अतिक्रमण किया गया है, अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अवैध अमिक्रमण हटवाने कहा गया है। वार्ड में सडक़ किनारे अस्थाई बाथरूम बनाकर उपयोग किया जा रहा है, जिसे हटवाने निर्देश दिए हैं।
आयुक्त द्वारा छावनी चौक से बीरासिंह चौक तक निर्माणाधीन डामरीकरण सडक़ अवलोकन किया गया है। सडक़ निर्माण का कार्य अधूरा है जिसे जल्द पूर्ण कराने को कहा गया है। समीपस्थ निर्माणाधीन एस.एल.आर.एम. सेंटर का जायजा लिये एजेंसी को शेष बचे कार्य समय पर पूर्ण करने निर्देशित किये है। निरीक्षण के दौरान संजय वर्मा, जावेद अली, चंद्रकांत साहू, बालकृष्ण नायडू, हेमंत मांझी, विजेंद्र परिहार, अतुल यादव, जोनल सहित सुपरवाईजर उपस्थित रहे।


