दुर्ग

छावनी क्षेत्र में नाली और सडक़ों से हटाए अवैध कब्जा
16-Jan-2026 10:37 PM
छावनी क्षेत्र में नाली और सडक़ों से हटाए अवैध कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 जनवरी।
नगर पालिक निगम भिलाई के जोन-4 खुर्सीपार क्षेत्र में आज सुबह प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। आयुक्त राजीव कुमार पांडेय द्वारा प्रात: भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में छावनी मंगल बाजार और अंकुश चौक के समीप नाली एवं सडक़ों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया।

निगम प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि स्थानीय लोगों द्वारा नाली के ऊपर पक्का निर्माण कर और सडक़ों तक सामान फैलाकर अतिक्रमण किया गया है, जिससे जल निकासी बाधित हो रही थी और यातायात में भी समस्या आ रही थी।

छावनी मंगल बाजार एवं अंकुश चौक पर नाली के ऊपर किए गए अवैध निर्माण को ढहाया गया और सडक़ घेरकर रखे गए सामानों को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान संबंधितों को सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करें। निगम ने स्पष्ट किया है कि पुनरावृत्ति होने पर सामान जब्ती के साथ-साथ नियमानुसार भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट