दुर्ग
दुर्ग, 16 जनवरी। खाना खाने ढाबा जा रहे प्रार्थी के साथ शुभम के मार्ट के पास अज्ञात आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटें आई।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शुभम सुकतेल एम ए की पढ़ाई कर रहा है और वह अपने जीजा मुनेश्वर देशमुख के घर सुभाष नगर दुर्ग में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा है। 14 जनवरी को वह जीजा मुनेश्वर देशमुख एवं भाई डोमेन सुकतेल के साथ मोटरसाइकिल से रात लगभग 9.45 बजे आदर्श नगर चश्मा बनाने गया हुआ था। वहां से तीनों खाना खाने ढाबा पुलगांव की ओर जा रहे थे। रात लगभग 11 बजे शुभम के मार्ट के पास वे लोग पानी पीने के लिए रुके। उसी समय महाराज चौक की ओर से आ रही वाहन सिल्वर कलर की कार जिसका नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा था उसमें सवार तीन अज्ञात आरोपी कार से उतरकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने हाथ मुक्का एवं ईंट के टुकड़े से प्रार्थी पर वार कर दिया, इससे प्रार्थी को चोटें आई थी।


