दुर्ग
भिलाई नगर, 17 जनवरी। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम के तहत डेंगू, मलेरिया, मच्छर, लार्वा की उत्पत्ति के नियंत्रण हेतु कार्यवाही की जा रही है ।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक के.के.सिंह. के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का विशेष दस्ता तथा जिला मलेरिया विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर मच्छर उन्मूलन हेतु कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत स्पेयर पम्प से मच्छर लार्वा नियंत्रण हेतु पानी मिश्रीत एक्यूगार्ड एवं व्यस्क मच्छरों के नियंत्रण हेतु मेलाथियान का छिडक़ाव, जल निकासी, कुलर, ड्रम, कन्टेनर इत्यादि जगहों पर जहां पुराने पानी के जमाव हो ऐसे जगहों को साफ भी किया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य स्त्रोत फ्रीज-ट्रे, टायर, गमला आदि का भी निरीक्षण किया गया है। घरों के कुछ जगहों पर लार्वा पाया जाता है, तो उसका वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन किया जा रहा है।नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत 1 अप्रेल 2025 से 16 जनवरी 2026 तक कुल 19985 घरों का सर्वे किया गया है। जिसमें 3708 कुलर, 2705 पानी की टंकी, 3550 ड्रम, प्लास्टिक एवं कंटेनर के पुराने जमा पानी को खाली कराया गया है। आम नागरिकों में डेंगू, मलेरिया के बचाव हेतु जनजागरूकता लाने के उददेश्य से 3350 पाम्पलेट का वितरण किया गया है। डेंगू/मलेरिया से बचाव एवं मच्छर उन्मूलन जनजागरूकता अभियान में जिला मलेरिया विभाग से मोहन राव, उमेश कपूर, निगम से सुदामा परगनिहा, राजेश डहरे उपस्थित रहे।


