दुर्ग
दुर्ग, 17 जनवरी। पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी की समीक्षा बैठक ली एवं दिशा निर्देश दिए।
इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रशांत पैकरा,एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा, उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केंद्र चंद्र प्रकाश तिवारी, भारती मरकाम, सुश्री आकर्षि कश्यप आदि मौजूद थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने एनडीपीएस प्रकरणों में प्रमुख धाराओं का अनिवार्य पालन करने, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में मरणासन्न कथन की वीडियो ग्राफी, आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी एवं अपराधिक इतिहास की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुरानी रंजिश, मारपीट,हत्या एवं हत्या के प्रयास के मामले में घटना के कारणों का गहन विश्लेषण कर विवेचना में शामिल करने के निर्देश दिए।
पुलिस सहायता केन्द्रों को दुरुस्त करने, थाना प्रभारी को नियमित रात्रि भ्रमण करने, महिला कमांडो का गठन कर लाठी सिटी के साथ नियमित गश्त एवं असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने, साइबर अपराध एवं शिकायत कर निराकरण करने जनता के विरुद्ध पुलिस शिकायतों का समय बद्ध एवं निष्पक्ष निराकरण करने, लंबित मर्ग प्रकरणों का त्वरित निराकरण, जब्त वाहनों की थानावार सूची बनाकर राजसात की कार्रवाई करने, सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रांसपोर्टरों की बैठक लेकर माल वाहक वाहनों में रेडियम पट्टी अनिवार्य रूप से लगवाने, बिना हेलमेट पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप संचालकों पर वीडियो ग्राफी पंचनामा एवं न्यायालयीन कार्रवाई करने आदि के निर्देश दिए।


