दुर्ग

अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार
17-Jan-2026 8:08 PM
अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 17 जनवरी। अफीम विक्रय करने वाले अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़े आरोपी को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी राजस्थान से अफीम मंगवाकर बिक्री करता था एवं स्वयं भी सेवन करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 205 ग्राम अफीम, बिक्री की राशि, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल सहित कुल 80,500 रुपए की संपत्ति जब्त की है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है । अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।
पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक सेक्टर 6 भिलाई के पास मोटरसाइकिल में अवैध मादक पदार्थ रखकर उसकी बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर आरोपी बलवीर सिंह 65 वर्ष निवासी सेक्टर 6 भिलाई नगर को पकड़ा। उसके मोटरसाइकिल की विधिवत एवं नियमानुसार तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से प्लास्टिक की झिल्ली में 205 ग्राम अफीम मिला जिसकी कीमत लगभग 40000 रुपए आंकी गई है। पूछताछ में भिलाई नगर पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी अकेले कार्य नहीं कर रहा था। अवैध मादक पदार्थ तस्करी में अन्य आरोपियों, सप्लायर एवं पूरे नेटवर्क जुड़ा हुआ था। जिसकी जांच में टीम लगा दी गई है।


अन्य पोस्ट