दुर्ग

हत्या की नीयत से आरोपियों ने किया चाकू से वार
17-Jan-2026 7:44 PM
हत्या की नीयत से आरोपियों ने किया चाकू से वार

दुर्ग, 17 जनवरी। रावण मैदान रिसाली में गेट के पास खड़े आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए चाकू से वार कर दिया। इससे युवक को चोटे आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया।

प्रार्थी की शिकायत पर नेवई पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह एवं अंश सिंह के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट, धारा 109, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया की प्रार्थी सूरज त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह कृष्णा टॉकीज रोड रिसाली निवासी है और बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। 15 जनवरी की रात को वह अपने दोस्त अमनदीप, अमन जैन के साथ अमनदीप की मोटरसाइकिल को लाने के लिए रिसाली बड़ा रावण मैदान गए हुए थे।

मैदान के पीछे गेट के पास खड़े थे तभी वहां पर आरोपी राहुल सिंह एवं अंश सिंह आए और अंश सिंह ने शराब के गिलास से शराब अमन जैन के सिर पर डाल दिया। इस पर अमन जैन ने कहा कि मेरे सिर पर शराब क्यों डाले हो, यह कहने पर राहुल सिंह एवं अंश सिंह ने एक राय होकर अमन जैन की हत्या करने की नीयत से चाकू निकाल कर वार किया।
अंश सिंह ने चाकू से अमन जैन के पेट में वार करने का प्रयास किया। अमन जैन अपने आप को बचाने के लिए पलटा तो चाकू उसके पीठ में जा लगा। जब दोस्तों ने बीच बचाव किया तो आरोपी वहां से भाग निकले थे। अमन जैन के पीठ में दो जगह चोट लगी थी। उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाया गया वहां से उसे बीएम शाह अस्पताल सुपेला भिलाई लाकर भर्ती किया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट