दुर्ग
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में निकलेगी चूहा की बारात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी गोदामों में रखे करोड़ों रुपये मूल्य के धान के कथित रूप से मुसवा चूहा द्वारा नष्ट किए जाने की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को आक्रोशित और स्तब्ध कर दिया है।
इस गंभीर मामले में भाजपा सरकार जवाबदेही तय करने के बजाय इसे चूहों के सिर मढक़र अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रही है, जो प्रदेश की जनता और अन्नदाता किसानों के साथ सरासर अन्याय और मज़ाक है। उक्त विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी, दुर्ग (ग्रामीण) के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि धान किसानों की मेहनत, पसीने और खून की कमाई है। उसे चूहा खा गया जैसी दलीलें न केवल हास्यास्पद हैं, बल्कि यह भाजपा सरकार, उसके मंत्रियों और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही, भ्रष्टाचार और संरक्षण को उजागर करती हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 20 जनवरी को दुर्ग कलेक्टर कार्यालय के समक्ष भाजपा सरकार के खिलाफ एक लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण एवं प्रतीकात्मक प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी मंत्रियों की प्रतीकात्मक बारात ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली जाएगी। कार्यकर्ता मुसवा (चूहों) के मुखौटे पहनकर धान खिलाते हुए प्रतीकात्मक दृश्य प्रस्तुत करेंगे। प्रदर्शन के माध्यम से धान घोटाले की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच, दोषी अधिकारियों एवं मंत्रियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर भाजपा सरकार की विफलता और किसान विरोधी रवैये को जनता के समक्ष उजागर करना है।
प्रदर्शन के उपरांत दुर्ग कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम प्रतीकात्मक रूप से चूहा सौंपकर ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। उक्त संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अवगत कराया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान धीरज बाकलीवाल, नीता लोधी, देवेंद्र देशमुख, रिवेंद्र यादव, नंद कुमार सेन, आनंद ताम्रकार, गुरदीप भाटिया, मनीष बघेल, देवश्री साहू, धर्मेंद्र साहू, जीतू पटेल, हीरेन्द्र साहू, मोहित वालदे, सुनीत घोष, सौरभ ताम्रकार, भीमसेन, प्रीतम देशमुख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे ।


