दुर्ग

पार्षद ने मकर संक्रांति पर मितानिन-आंगनबाड़ी की बहनों का सम्मान किया
17-Jan-2026 6:41 PM
पार्षद ने मकर संक्रांति पर मितानिन-आंगनबाड़ी की बहनों का सम्मान किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 17 जनवरी। मकर संक्रांति के त्यौहार के उपलक्ष में वार्ड क्रमांक 30 की पार्षद सत्या देवी जायसवाल ने अपने वार्ड की मितानिन, आंगनबाड़ी की बहनों का पुष्प वर्षा कर मिठाइयां एवं गिफ्ट भेंट कर उनका का सम्मान किया गया।

उन्होंने कहा कि हमारी बहने दिन रात धूप हो या बरसात न देखकर लोगों की सेवा करने में लगी रहती है हमारी मितानिन बहनें समाज व स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सजग व तत्पर रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत रहती हैं। मितानिन बहनों का यह योगदान समाज व प्रदेश के लिए अमूल्य है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। मितानिनों का यह योगदान समाज को एक दिशा देती है। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन में भी इनका योगदान काफी मददगार है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने पार्षद द्वारा इस सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया  एंव सभी ने पार्षद द्वारा किये जा रहे कार्यों कि भी प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, जायसवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, रमेश चौधरी, नवीन सिंह एवं मितानिन बहने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे


अन्य पोस्ट