दुर्ग

लोहड़ी पर्व पर पंजाबी व्यंजन के स्टॉल पंजाबी पैलेस सेक्टर-5 में कल
16-Jan-2026 8:38 PM
लोहड़ी पर्व पर पंजाबी व्यंजन के स्टॉल पंजाबी पैलेस सेक्टर-5 में कल

भिलाई नगर, 16 जनवरी। पंचशील पंजाबी एसोसिएशन, भिलाई लोहड़ी उत्सव कल शनिवार को पंजाबी संगीत और व्यजनों के साथ अपने भवन पंजाबी पैलेस सेक्टर-5 में आयोजित कर रहा है।

लोहड़ी पर्व पर पंजाबी व्यंजन के स्टॉल लगेंगे और जबलपुर के जस्सी संधु अपने पंजाबी गीतों से मंत्र मुग्ध करेंगे । समिति ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा की कार्यकारणी को भी आमंत्रित किया है।  कैलाश मल्होत्रा अध्यक्ष, जितेन्द्र उप्पल महासचिव, राम ओबराई, अजय भसीन, हेमंत सोनी और राजीव भसीन ने रायपुर जा कर सभा के अध्यक्ष जवाहर खन्ना और उनकी टीम के साथ मुलाकात की ।

भिलाई सभा और रायपुर सभा ने मिलजुल कर समाज के सदस्यों का मेल बड़ाने पर विचार किया। रायपुर सभा ने अपने जुगल जोड़ी मोबाइल ऐप भिलाई सदस्यों के साथ शेयर करने पर सहमति कर दी । यह जानकारी महासचिव जितेन्द्र उप्पल ने दी ।


अन्य पोस्ट