दुर्ग

डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल
14-Jan-2026 5:27 PM
डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत, तीन घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 जनवरी।
जामुल से नन्दनी की ओर जा रही एक तेज रफ़्तार कार आज सुबह डिवाइडर से जा टकराई हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और प्रवीण नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वही कार में तीन अन्य लोग भी सवार थे जो कि बुरी तरह घायल हो गये ।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। यह पूरी घटना नंदिनी से जामुल रोड की है जब कार में सवार होकर चार युवक नंदिनी से जामुल की ओर जा रहे थे तभी अचानक उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई जैसे ही हादसा हुआ जोरदार आवाज आई इससे आसपास के घर के लोग बाहर निकल गए उन्होंने हादसा देखा और फौरन इसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और घायलों को निकाल कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो वही एक युवक के मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक का नाम प्रवीण कुमार है फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है तो वही जामुल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।


अन्य पोस्ट