दुर्ग
अगले आदेश तक नहीं देना होगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जेपी गुप्ता,महेश बंसल व अतुल गर्ग ने भिलाई में उद्योगों पर लगाए जा रहे निर्यात कर के संबंध में नगरीय निकाय सचिव डॉ. बसवराजु एसजी. एवं दुर्ग जिलाधीश अभिजीत सिंह से विस्तृत संवाद किया।
चेम्बर पदाधिकारियों ने अधिकारियों को अवगत कराया कि निर्यात कर के नोटिस से उद्योग जगत में असमंजस और चिंता का वातावरण है। अजय भसीन ने अवगत कराया कि उद्योग पहले से ही आर्थिक दबाव का सामना कर रहे हैं, ऐसे में अतिरिक्त कर का बोझ उत्पादन और रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि इस विषय पर शीघ्र समाधान निकालते हुए उद्योगों को राहत प्रदान की जाए। नगरीय निकाय सचिव एवं जिलाधीश ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया।
जिलाधीश अभिजीत सिंह ने स्पष्ट आश्वासन दिया कि अगले आदेश तक वर्तमान में उद्योग पर लगाये जा रहे निर्यातकर के रूप में किसी भी प्रकार का शुल्क अथवा भुगतान नहीं लिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद उद्योगपतियों में संतोष एवं उत्साह का माहौल देखा गया। चेम्बर की इस पहल का आज सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन और उद्योगों के बीच बेहतर समन्वय से क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। जिलाधीश के समक्ष उद्योगपति अतुल गर्ग, शैलेश बत्रा,नवीन अग्रवाल,सुनील जैन,योगेश पंजाबी, विक्रांत अग्रवाल,अजय मंत्री,सुभाष साहू व अनेक उद्योगपति उपस्थित थे। यह जानकारी मिडिया प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।


