दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 जनवरी। नगर पालिक निगम भिलाई एवं यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सर्विस रोड से अवैध खड़े किये वाहनों को हटाने की कार्यवाही किया गया है।
नागरिक व आटो डीलरों द्वारा सडक़ किनारे एवं बाजार के बीच में अवैध रूप से वाहन खड़ा कर दिया जाता है, जिसके कारण सडक़ जाम हो जाता है और आवागमन बाधित होता है। इससे शहर में सडक़ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। आटो डीलरों द्वारा सर्विस रोड में वाहन खड़ा कर रिपेयरिंग एवं वाशिंग का कार्य किया जाता है। साथ ही नागरिकों द्वारा अपने चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को अनावश्यक सर्विस रोड में खड़ा कर इधर-उधर चले जाते है। जिसके कारण रोड से गुजरने वाले वाहन चालको एवं पैदल चलने वाले लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। संयुक्त टीम द्वारा वाहनों को हटाकर जब्त किया गया है एवं दुबारा वाहन खड़ा न करने की समझाइस दी गई है।
कार्यवाही के दौरान एसडीएम हितेश पिस्दा, तहसीलदार डीकेश्वर साहू, अधिकारी शरद दुबे, बालकृष्ण नायडू, सुनील जोशी, प्रसन्न तिवारी, बसंत देवांगन, उडऩ दस्ता प्रभारी विनय शर्मा, हरिओम गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


