दुर्ग

स्कूल बसों का निरीक्षण-परीक्षण 65 बसों पर 51 हजार जुर्माना
13-Jan-2026 7:54 PM
स्कूल बसों का निरीक्षण-परीक्षण 65 बसों पर 51 हजार जुर्माना

दुर्ग, 13 जनवरी। परिवहन आयुक्त, कार्यालय नवा रायपुर एवं सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2026 दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जाना है। क्षेत्रीय परिवहन दुर्ग द्वारा सडक़ सुरक्षा हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता एवं युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।

उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के दिशा निर्देश अनुसार जिले के निजी स्कूलों के बसों का निरीक्षण/परीक्षण कार्य 11 जनवरी 2026 से सेक्टर 6 पुलिस ग्राउंड भिलाई में किया गया। जिसमें कुल 230 बसों को चेकिंग गया है, जिसमें से 65 बसों पर दस्तावेज/तकनीकी खराबी के कारण 50900 रूपए जुर्माना वसूल किया गया। आगामी दिनों में नियमित रूप से चेंकिग की कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त चेंकिग कार्यक्रम में वाहन चालक एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण/नेत्र परीक्षण भी किया गया। साथ ही उन्हें सडक़ सुरक्षा विषय पर जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एसएल लकड़ा के मार्गदर्शन में परिवहन निरीक्षक सनत कुमार जांगड़े, श्रीमती अरूणा साहू, एवं अनिश बघेल, परिवहन उप निरीक्षक सुश्री रिचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, जिला दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।


अन्य पोस्ट