दुर्ग

सिरसा गेट का 2.94 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण, विधायक, मेयर व सभापति ने किया भूमिपूजन
13-Jan-2026 8:44 PM
सिरसा गेट का 2.94 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण, विधायक, मेयर व सभापति ने किया भूमिपूजन

 भिलाई नगर, 13 जनवरी। नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा अंतर्गत स्थित सिरसा गेट के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन सोमवार को किया गया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर 2 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत आएगी।

भूमिपूजन कार्यक्रम में अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, निगम महापौर निर्मल कोसरे एवं सभापति कृष्णा चंद्राकार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।  इसके साथ ही विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, दिलीप पटेल तथा निगम आयुक्त दशरथ सिंह राजपूत द्वारा प्रमुख सौंदर्यीकरण कार्य हाई मास्क लाइट की स्थापना, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा,पहाड़ी मैना की प्रतिमा, 26 नग गुमटी निर्माण,सीसी रोड सहित अन्य विकास कार्य विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया गया। सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद सिरसा गेट न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि भिलाई-चरोदा नगर निगम की नई पहचान और प्रवेश द्वार के रूप में उभरेगा।
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य संतोषी विनोद निषाद, एम जानी,नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा सहित पार्षद अभिषेक वर्मा, फिरोज फारूखी, मनीष वर्मा, डे साहब वर्मा, संजय यादव, सत्य प्रकाश शर्मा, तुलसी ध्रुव, उपकार चंद्राकार, तेजस, आनंद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट