दुर्ग

रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
13-Jan-2026 7:48 PM
रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 जनवरी।
मोहित वालदे महासचिव युवा कांग्रेस नेतृत्व में एवं दुर्ग एनएसयूआई ने कलेक्टर को इंदिरा प्रतिमा इंदिरा मार्केट से लेकर रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

जिसमें रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि बिना टेंडर के निजी कंपनी को काम दिया गया है, जिससे 10 करोड़ के बजट में नियमों की अनदेखी कर राशि का हस्तातरण किया गया है। केंद्रीय स्तर पर तय नवा रायपुर से आयोजन स्थल बदलकर चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया गया है। युवा कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम में राजकुमार पाली, आनंद कपूर ताम्रकार, सुमित घोष, एनी पीटर, आदित्य नारंग, अभिषेक जांगड़े, अली असगर, केड़ी देवांगन, तुषार कुमार, रोहन ताम्रकार, अमन सिंह, राहुल यादव, वेदांत शर्मा, ओम लोहरी, यश ठाकुर, जय राणा, ऋषभ शुक्ला, कान्हा सोनी अन्य की उपस्थिति पर ज्ञापन सौंपा गया।
 


अन्य पोस्ट