दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 नवंबर। कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजर के शंकर नगर कुम्हारी स्थित किराये के मकान से लाखों के गहने चोरी हो गए हैं। मकान मालिक की सूचना पर मैनेजर के रिसाली भिलाई निवासी भतीजे ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाई है।
कुम्हारी पुलिस को रिसाली निवासी अतुल कुमार ने बताया कि उसके चाचा चन्द्रप्रकाश 30 अक्टूबर से कंस्ट्रक्शन साईट बिलासपुर में हैं। उनके शंकर नगर स्थित मकान मालिक रतन कुम्भकार ने 23 नवंबर को फोन कर बताया कि उनके मकान का दरवाजा का कुंडा टूटा हुआ है। चोरी होने की आशंका जताने पर अतुल ने चाचा के कहने पर कुम्हारी आकर देखा कि मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। किसी अज्ञात चोर ने रात्रि 1 से 3 बजे के मध्य घर में चोरी की है।
पुलिस ने तफ्तीश की तो चंद्रप्रकाश के पड़ोसी पंकज चावला के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति रात्रि में संदिग्ध रूप से घर में प्रवेश करता दिखाई दे रहा है।
25 नवंबर को चन्द्रप्रकाश ने कुम्हारी आकर देखा। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरी हुए जेवरात में दो सोने का चैन 3 तोला, 4 सोने की अंगूठी, 4 सोने की चूड़ी, 2 जोड़ा सोने की बाली, चांदी की पेन, 2 जोड़ी चांदी की पायल 8 तोला, 6 चांदी की बिछिया अज्ञात चोर लेकर निकल गया है।


