दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 नवंबर। एटीएम से रूपये निकालने के दौरान गलत प्रोसेस का हवाला देकर दो अज्ञात लडक़ों ने महिला से धोखाधड़ी कर उसे दूसरा एटीएम पकड़ा दिया। रूपये न निकलने पर घर लौटी महिला के फोन पर जब ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो वह बैंक गई। उसके खाते से चार ट्रांजेक्शन कर 60 हजार रूपये निकाल लिए गए थे। शिकायत बाद वैशाली नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पीडि़त सुधा देवी (48 वर्ष) निवासी गुरूनानक नगर ने पुलिस को बताया कि उसका अपने पति के साथ एसबीआई बैंक में ज्वाईट खाता है। जिसका एटीएम लेकर वह 13 नवंबर की शाम हेमू कालाणी चौक रूपये निकालने गई थी। एटीएम के अंदर दो लडके भी पहुंचे और उससे बोले की आपने कुछ गलत बटन दबा दिया है। यह कह कर पुन: महिला का एटीएम कार्ड मशीन मे डाल कर पासवर्ड इंटर करने कहा। इस दौरान लडकों ने महिला का एटीएम मशीन से निकाल बदल दिया और दूसरा एटीएम कार्ड महिला को पकड़ाया। रूपये न निकलने पर सुधा घर आ गईं। थोड़ी देर बाद उनके फोन पर ट्रांसजेक्शन का मैसेज आया। तब उन्होंने एटीएम कार्ड चेक किया। उनके पास दूसरा एसबीआई एटीएम कार्ड था।
महिला बैक गई तो वहां से उनके खाता से 4 ट्राजेक्शन मे कुल 60 हजार रूपये निकाले जाने की जानकारी मिली। महिला ने वैशाली नगर थाना पहुंच इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।


