दुर्ग
दुर्ग, 27 नवंबर। आरटीओ कार्यालय दुर्ग में पदस्थ लिपिक की मोटरसाइकिल अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सत्येंद्र कुमार सोनी आरटीओ कार्यालय दुर्ग में लिपिक के पद पर पदस्थ है। 24 नवंबर की शाम को कार्यालय बंद होने के बाद वह कार्यालयीन कार्यों से दुर्ग न्यायालय अपनी वाहन एक्टिवा जो कि उसकी पत्नी रीना सोनी के नाम पर रजिस्टर्ड है, को 6 बजे आरटीओ कार्यालय के सामने काका पान ठेला के पास खड़ी करके अपने दोस्त शिव साहू के साथ उसकी मोटरसाइकिल पर गया हुआ था। रात लगभग 8 बजे जब वापस आया तो देखा उसकी वाहन होंडा एक्टिवा सीजी 07 बी डब्ल्यू 2070 गायब थी। आसपास पता तलाश करने के बाद जब वाहन नहीं मिली तब प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


