दुर्ग

कांग्रेस के एसआईआर प्रभारी ने वार्डों का दौरा किया
27-Nov-2025 5:57 PM
कांग्रेस के एसआईआर प्रभारी ने वार्डों का दौरा किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 नवंबर
। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस पार्टी से नियुक्त दुर्ग लोकसभा के एसआईआर प्रभारी राजेंद्र साहू एवं दुर्ग विधानसभा के एसआईआर प्रभारी दीपक दुबे मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने  मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अंतर्गत आने वाले वार्ड पुलगांव, कंडरापारा, बजरंग नगर, शिवपारा वार्ड, बाबा रामदेव मंदिर वार्ड के बुथों में जाकर बीएलए 2 के साथ मतदाताओं से संपर्क किया व मतदाताओं को एसआईआर के बारे में समझाया और एसआईआर का फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया क्योंकि हर मतदाताओं का मताधिकार आवश्यक है और मतदाताओं के बीच कुछ भ्रांतियां थी उसको बैठकर दूर किया कुछ मतदाता बाहर से थे। 2003 के मतदाता सूची में नाम दूसरे प्रदेशों में था उन मतदाताओं का चुनाव आयोग की लिंक से निकालकर प्रभारीयों ने दिया।
वार्ड भ्रमण में कल्याण सिंह ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर,पूर्व एल्डरमेन जगमोहन ढीमर,पार्षद अश्वनी निषाद,बीएलए 2 समय लाल साहू,पूर्व पार्षद खोरबाहरा निषाद, छोटेलाल यादव,छाया पार्षद शत्रुघ्न चक्रधारी,नागेंद्र वैष्णव,टोमन देवांगन, अजय साहू,देवानंद कंडरा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट