दुर्ग

बीएसपी टाउनशिप में गड़ांसा से डरा धमका रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा
27-Nov-2025 5:55 PM
बीएसपी टाउनशिप में गड़ांसा से डरा धमका रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा

भिलाई नगर, 27 नवंबर। बीती शाम बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-2 में लोहे का गड़ांसा लेकर लोगों में दहशत बना रहे व्यक्ति को भट्टी पुलिस ने धरदबोचा है। भट्टी पुलिस ने बताया कि कल शाम मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-2 भिलाई स्थित रामभद्र सेवा मंडल मंदिर के पीछे एक व्यक्ति लोहे का धारदार गड़ांसा लहरा कर आने-जाने वाले आम लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मौके से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। उसकी पहचान ए लक्ष्मण राव निवासी सेक्टर-2 भिलाई नगर के रूप में हुई। उससे 16 इंच लंबा लोहे का धारदार गड़ांसा जब्त किया गया है। उसके खिलाफ आयुष अधिनियम 1959 की धारा 25-27 के तहत अग्रिम कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट