दुर्ग
विजेता राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व
छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 26 नवम्बर। ऊर्जा संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से पावरग्रिड कुम्हारी ने ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय अभियान के तहत राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 25 नवंबर को पावरग्रिड रायपुर उपकेंद्र परिसर में हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि रजनीश तिवारी मुख्य महाप्रबंधक (परिसम्पत्ति प्रबंधन), विशिष्ट अतिथि संजय खंडेलवाल मुख्य अभियंता सीएसपीडीसीएल, निहार रंजन साहू वरिष्ठ परियोजना समन्वयक क्रेडा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरपी साहू महाप्रबंधक, पावरग्रिड रायपुर उपकेंद्र एवं राज्य नोडल अधिकारी ने की।
इस वर्ष प्रतिभागिता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। परिणामत: बस्तर, सुकमा जैसे दूरस्थ जिलों से भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूल स्तर पर लगभग 1 लाख 83 हजार छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता-2025 में ऊर्जा संरक्षण के संदेश को बच्चों ने अपनी रचनात्मकता से जीवंत किया। ग्रुप-ए (कक्षा 5, 6 और 7) मे प्रथम स्थान सान्वी संचिता ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़, द्वितीय स्थान अक्षिता सिंह होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर और तृतीय स्थान शिवम कुमार मेहर पीएम श्री स्कूल भूपदेवपुर रायगढ़ ने हासिल किया। ग्रुप-बी (कक्षा 8, 9 और 10) मे प्रथम स्थान ऋषभ वर्मा सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल रायगढ़, द्वितीय स्थान ख्यातिश्री पी दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर और तृतीय स्थान स्तुति दुबे सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा ने प्राप्त किया। दोनों श्रेणियों के विजेताओं को क्रमशः 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार के पुरस्कार प्रदान किए गए।


