दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 नवंबर। रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाने के विरोध में कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वहां से गुजर रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव की गाड़ी को अचानक रोक दी और जमकर नारेबाजी करने लगे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गाड़ी के सामने से हटाया, तब श्री सिंहदेव आगे बढ़ सके। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाने को लेकर आपत्ति जताई।
रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाने के विरोध में शाम ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट जा रहे थे जिन्हें कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य द्वार के सामने रोक दिया गया जहां वे नारेबाजी करने लगे। जिला प्रशासन की ओर से द्वार पर ही उनका ज्ञापन लिया गया। इसी बीच एक भाजपा नेता के परिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे प्रदेश भाजपा नेता की गाड़ी सामने रास्ते से जाती दिखी तभी अचानक ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल लोगों ने उनकी गाड़ी के सामने आकर उन्हें घेर लिया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि शासन द्वारा रजिस्ट्री शुल्क बेतहाशा बढ़ाई गयी है इससे आम नागरिकों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, यदि शीघ्र अतिशीघ्र रजिस्ट्री शुल्क में वृद्धि को वापस नहीं लिया गया तो आम जनता आंदोलन के लिए तैयार है तथा इसका जिम्मेदार शासन, प्रशासन होगा। उन्होंने मांग किया कि जनहित में रजिस्ट्री शुल्क व जमीन के बाजार भाव में कमी की जावें ।


