दुर्ग

भिलाई में 1 दिसंबर को निकाली जाएगी पीएम आवास की लाटरी
25-Nov-2025 4:23 PM
भिलाई में 1 दिसंबर को निकाली जाएगी पीएम आवास की लाटरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 नवं
बर। नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक के विभिन्न परियोजना स्थलों में निर्मित/निर्माणाधीन आवासों का आबंटन मुख्य कार्यालय सभागार कक्ष में 1 दिसंबर को समय 12 बजे खुली लाटरी आयोजित है।

हितग्राहियों द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों का सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर अंशदान राशि का 10 प्रतिशत राशि तथा बेदखली व्यवस्थापन हेतु हितग्राही अंशदान राशि 75000 निगम कोष में जमा कराया गया है।
नियमानुसार लाटरी पद्वति में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर भूतल के आवास तथा अन्य वर्ग के हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल के आवास को सम्मिलित किया गया है। नगर पालिक निगम भिलाई महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय की ओर से अपील है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर लाटरी में भाग लेकर आवास प्राप्त करें।


अन्य पोस्ट