दुर्ग

दुर्ग पुलिस ने डिजिटल तकनीक के जरिए 36 लाख के मोबाइल खोज निकाले
24-Nov-2025 6:14 PM
दुर्ग पुलिस ने डिजिटल तकनीक के जरिए 36 लाख के मोबाइल खोज निकाले

 भिलाई- दुर्ग के अलावा राजनांदगाव, बालोद, बेमेतरा व रायपुर में हो रहे थे यूज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 नवंबर।
स्टील सिटी में मोबाइलों को ढूंढने में दुर्ग पुलिस ने डिजिटल तकनीकी का सहारा लेकर पांच जिलों में चल रहे करीब 36 लाख रुपए के 175 गुम मोबाइल खोज निकाला। कई मोबाइल भिलाई- दुर्ग के अलावा राजनांदगाव, बालोद, बेमेतरा व रायपुर समेत अन्य दूरदराज में इस्तेमाल हो रहा था।  

गुम के मामलों में यह सफलता न सिर्फ लोगों को राहत पहुंचा रही है, बल्कि पुलिस और सिस्टम पर भरोसा भी मजबूत कर रही है। वापस मिलने की उम्मीद खो चुके लोगों को जब उनके कीमती फोन मिले तो चेहरा खिल उठे। उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में गुम मोबाइल के संबंध में लगातार मोबाइल गुमने की रिपोर्ट प्रार्थियों द्वारा थानों में दर्ज कराई जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वर्ष 2024-2025 के गुमे हुए मोबाइलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर मेहनत एवं लगन से एन्टी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट टीम ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 175 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइलों कीमत 36 लाख रुपए का बरामद किया गया। रविवार को पुलिस कंट्रोल रुम में दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने  मोबाईल स्वामी को उनके मोबाइल लौटाए। दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया एकाउन्ट (फेसबुक, इन्सटाग्राम, ट्वीटर) पर बरामद मोबाइल के कटएक नंबरों की लिस्ट अपलोड की जायेगी। इससे मिलान कर संबंधित मोबाइल स्वामी एन्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट कार्यालय सेक्टर 3 से अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते है।


अन्य पोस्ट