दुर्ग

वर्षों बाद फिर सजी भूतपूर्व छात्रों और शिक्षकों की गुरु परंपरा
24-Nov-2025 6:02 PM
वर्षों बाद फिर सजी भूतपूर्व छात्रों और शिक्षकों की गुरु परंपरा

पूर्व छात्रों ने गुरुजनों का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 नवंबर।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला, पाटन में वर्ष 2003, 4 और 2005 के भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का मिलन समारोह उत्साह, उल्लास और भावनाओं से भरपूर माहौल में सम्पन्न हुआ।
लंबे समय बाद अपने पुराने विद्यालय लौटे पूर्व विद्यार्थियों ने गुरुजनों से मिलकर छात्र जीवन की स्मृतियों को फिर से जिया और विद्यालय के विकास को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। मिलन समारोह का आयोजन कुर्मी भवन में किया गया।  समारोह में वर्तमान एवं सेवानिवृत्त दोनों प्रकार के गुरुजनों को आमंत्रित किया गया था। भूतपूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को शाल और श्रीफल भेंट कर आदरपूर्वक सम्मानित किया। विद्यार्थियों के इस स्नेह ने पूरे समारोह को गरिमामय और भावविभोर बना दिया।

इस अवसर पर प्राचार्य सीताराम वर्मा, शिक्षक हेमंत वर्मा, संत राम साहू और भास्कर सावरनी ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल गुरु-शिष्य संबंधों को मजबूत बनाते हैं, बल्कि वर्तमान पीढ़ी के विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ विद्यालय का गौरव बढ़ाती हैं और युवाओं को इंजीनियरिंग, चिकित्सा, शिक्षा, सेना, प्रतियोगी परीक्षाओं तथा अन्य क्षेत्रों में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए भूतपूर्व विद्यार्थियों में युवराज ताम्रकार, केशव साहू, आतिश देवांगन, अब्दुल जलील मोहम्मद, शुभांगी भाले, खिलेश्वरी सिन्हा डडसेना, साधना सेन और चंद्रकिरण देवांगन, तान्या जायसवाल ने विद्यालय में बिताए सुनहरे पलों को याद किया।

सभी ने स्वीकार किया कि शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा, अनुशासन और संस्कार ही आज उनके सफल जीवन की नींव बने हैं।
पूर्व विद्यार्थियों ने यह भी आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी विद्यालय से जुड़े रहकर कैरियर मार्गदर्शन, प्रतियोगी परीक्षा तैयारी, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक पहलों में सहयोग करते रहेंगे। मिलन समारोह के बाद कुछ भूतपूर्व छात्राएं पाटन के शासकीय कॉलेज पहुंचीं और वहाँ के प्राचार्य व प्राध्यापकों से सौजन्य भेंट की। कॉलेज के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. रोहित वर्मा ने पूर्व छात्रा चंद्र किरण देवांगन, खिलेश्वरी सिन्हा डडसेना, साधना सेन शुभांगी भाले, निशा सिन्हा का विशेष स्वागत करते हुए उनके प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना की।


अन्य पोस्ट