दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 नवंबर। घर में चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि काम करने वाली नौकरानी को भिलाई पुलिस ने नौकरानी व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थी राकेश चौधरी निवासी सेक्टर 02 ने भिलाई भट्टी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 अक्टूबर को अपने घर के आलमारी में सोने चांदी के आभूषण व नगद रकम रखा था। 15 नवंबर को शादी के कार्यक्रम में जाने के लिए आलमारी चेक किया गया तो गहने व नगद रकम अज्ञात चोर चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई भट्टी में रिपोर्ट दर्ज की। जांच में पाया कि प्रार्थी शासकीय सेवक है। तब पुलिस ने घर में आने जाने वालो पर नजर रखी। घर में काम करने वाली नौकरानी सरस्वती साहू की गतिविधियां संदिग्ध पाये जाने पर पूछताछ की।
पूछताछ में सरस्वती (31 वर्ष) निवासी शास्त्री नगर, केम्प-1, छावनी ने बताया कि 29 अक्टूबर से 15 नवंबर तक की अवधि में 2 से 3 बार में बिना लॉक की हुई आलमारी से गहने चोरी की थी। गहनों को अपने पति सेवक राम साहू (32 वर्ष) को छुपाकर रखने के लिए दी है। पूछताछ के बाद सोने के जेवर,सोने की चेन 2 नग लाकेट,झूमका 4 नग,कान की बाली एवं टॉप्स-4 नग,सोने का लटकन 1 नग,मंगलसूत्र 1 नग,जेन्स बाली 1 नग तथा चांदी की पायल 1 जोड़ी, नगद 51600 रुपए कीमत 8 लाख रुपए जब्त की है।


