दुर्ग
अब तक मात्र 10 फीसदी ही हो पाई बुआई
दुर्ग, 24 नवंबर। गत वर्ष की तुलना में रबी वर्ष 2025-26 की बोनी आधी भी पूरी नहीं हुई है। सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल के चलते खाद-बीज नहीं मिलने से बोनी पिछड़ बहुत पिछड़ गई है। जिले में अब तक मात्र 10 प्रतिशत ही बुआई हो पायी है।
जानकारी के अनुसार जिले रबी वर्ष 2024-25 में कुल 51350 हेक्टेयर क्षेत्र विभिन्न प्रकार की फसलों का क्षेत्रच्छादन लिया गया था। रबी वर्ष 2025-26 में कुल 53660 हेक्टेयर में क्षेत्रच्छादन का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध अब तक मात्र 5245 हेक्टेयर में ही बोनी हो पाया है। इस वर्ष गेहूं की 14740 हेक्टेयर में क्षेत्रच्छादन का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध 360 हेक्टेयर में ही बोनी हुई जो कि निर्धारित लक्ष्य का मात्र 2.44 प्रतिशत है रागी, कुटकी, जौ आदि की तो बोनी ही शुरू नहीं हुई है। इसी प्रकार 22330 हेक्टेयर में दलहनी फसल लेने का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध 3017 हेक्टेयर में बोनी हो पायी है। तिलहनी फसलों का 4840 के विरुद्ध मात्र 742 हेक्टेयर में बोनी हुई है।
जिला पंचायत सदस्य व प्रगतिशील कृषक दानेश्वर साहू का कहना है कि सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल के चलते 15-20 दिनों तक समितियों में खाद बीज ही नहीं मिल रहा था। उनका कहना है गत वर्ष आज की स्थिति में लगभग 50 प्रतिशत बोनी हो गई थी जबकि इस बार मात्र 10 प्रतिशत बोनी हुई है। उन्होंने बताया अभी भी कई समितियों में डीएपी नहीं है।


