दुर्ग

आओ संवारे बचपन अभियान: प्राथमिक- पूर्व माध्यमिक शाला में कार्यशाला
23-Nov-2025 10:32 PM
आओ संवारे बचपन अभियान: प्राथमिक- पूर्व माध्यमिक शाला में कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 23 नवंबर। आओ संवारे बचपन अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला डुमरडीह में सभापति जिला पंचायत दुर्ग श्रद्धा पुरेन्द्र साहू ने कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यक्रम में श्रद्धा साहू ने स्कूली बच्चों के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, नशा उन्मूलन, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और बेटा बचाओ बेटा पढ़ाओ पर विस्तृत चर्चा की ।

कार्यशाला का उद्देश्य बैगलेस डे में बच्चों की मन की बात जानने और उनकी समस्याओं के समाधान पर फोकस है। खेल खेल और खुशनुमा माहौल में विद्यार्थियों ने अपने मन की बात भी कही। इस कार्यक्रम में अतिथियों ने प्राणायाम भी किया।

श्रद्धा पुरेन्द्र साहू ने बताया कि आज स्कूली बच्चों में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में बच्चों को आज साधन नहीं संवाद की आवश्यकता है ।

ग्राम पंचायत डुमरडीह के सरपंच धर्मेन्द्र बंजारे ने अपने बचपन की बात याद करते हुए कहा कि हमें अपनी सोच के अनुसार पूरी मेहनत और लगन से कार्य करना चाहिए, साथ ही पढ़ाई-लिखाई करते हुए किसी भी तरह के समस्या होने पर अपने माता-पिता और शिक्षकों को जरूर बताएं।

संस्था प्रमुख पोषण मारकण्डे ने बाल संरक्षण अधिनियम एवं साइबर सुरक्षा के उपाय सहित टोल फ्री नंबर बताया एवं इस आओ संवारे बचपन अभियान की सराहना करते हुए सभी पालकों से अपील किया कि आप घर पर अपने बच्चों से नियमित संवाद करते रहे।

इस कार्यशाला में अध्यक्षद्वय शाला प्रबंधन समिति उमेन्द्र जांगड़े, कामिनी बंजारे, अंजनी यादव, सुशील बंजारे, मिथलेश नारंग, खिलेश गायकवाड़, शिक्षकगण सुरेखा मंडावी, राजेश्वरी देशमुख, जागृति मारकण्डे, ज्योति देवांगन, तेश्वरी साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख पोषण मारकण्डे ने किया।


अन्य पोस्ट