दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 नवंबर। पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था हितवा संगवारी की मुहिम को आगे बढ़ाते पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार ने अनूठा मिसाल प्रस्तुत किया।
श्री ताम्रकार ने 85 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर डुन्डेरा नर्सरी में हितवा संगवारी के सहयोग से 85 पौधे रोपित किए। इस दौरान प्रेमनारायण वर्मा, अशोक तिवारी, प्रफुल्ल संचेती, प्रेम देशमुख आदि ने भी आज अपने व अपने परिजनों के जन्मदिन पर पौधरोपण किए। इस महत्वपूर्ण पल की साक्षी के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, शिश सिन्हा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
श्री ताम्रकार के पुत्र अरविंद ताम्रकार, राजूलाल ताम्रकार, मनोज ताम्रकार, शैलेष ताम्रकार व परिजनों ने संकल्प लिया कि हितवा संगवारी के अध्यक्ष रोमशंकर यादव के जन्मदिन व मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण से प्रभावित होकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने केबीसी में फोर्स फार गुड हीरोज के रूप में सम्मानित किया। साथ ही स्वयं भी अपने तथा अपने बच्चों के जन्मदिन पर पौधरोपण का संकल्प उसी के अनुरूप वे भी इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे, जिसके तहत उन्होंने निर्णय लिया कि वे अपने पिता की जितनी आयु है उतने पौधे रोपित करेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि आज के समय में ऐसे मुहिम की जरूरत है। रिसाली नगर निगम महापौर शिश सिन्हा ने कहा कि ऐसे प्रयासों से धरती को हम सब हराभरा बना सकते है। शंकरलाल ताम्रकार ने कहा कि यह उनके जीवन का यादगार पल है यह मुहिम निरंतर जारी रहे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व जनपद सदस्य भीषम हिरवानी, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र ठाकुर, कमलनरायण रूंगटा, मंगलमदास मंगलम्, तेजबहादुर बंछोर, प्रेमलता साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ ने भी संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा जन्मदिन का आयोजन अविष्मरणीय है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ी लोक गायक खुमान सिंह यादव ने पर्यावरण जागरूकता गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विशेष योगदान के लिए रोमशंकर यादव, राजेश चंद्राकर, प्रेमनारायण वर्मा, विश्वकुमार साहू, ज्ञानप्रकाश साहू, हरीश साहू, निखलेश वर्मा, महेन्द्र देवांगन एवं महिला समूह को पूर्व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अरविंद ताम्रकार ने किया।
इस दौरान पार्षद द्वय खिलेन्द्र चंद्राकर व रोहित धनकर, सौरभ ताम्रकार, अखिलेश मिश्रा, संतोष देवांगन, अखिलेश अग्रवाल , अविनाश साहू, सुदर्शन महलवार , संतोष वर्मा, मूलचंद जैन, अरविंद सुराना, आशीष मढ़रिया, भागवतगिरी गोस्वामी, ओमप्रकाश साहू, पवन यादव, बालूराम वर्मा ,खेमराज चंद्राकर विद्यापीठ बीएड कालेज के छात्र छात्राओं एवं फैकल्टी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


