दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 नवंबर। ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीजी पीएससी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ग्राम धनोरा निवासी देवेश कुमार साहू पिता होलधर साहू के निवास स्थान पहुंचकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
विधायक ललित चंद्राकर ने देवेश कुमार साहू को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार का, बल्कि पूरे दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र का गौरव बढ़ा है।
विधायक ने कहा कि देवेश कुमार साहू की इस उपलब्धि से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा हमारी सरकार पीएससी भर्ती के साथ साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदिर्शता प्रकिया अपनाकर युवाओं के हौसले को पंख देने का काम कर रही है, जो मेहनत कर रहे तैयारी कर वो अपने काबिलियत के बल पर अपने अपने मुकाम को हासिल कर रहे।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी कर घोटाले का गढ़ बना दिया था आज भ्रष्टाचारी करने वाले जेल में है। विष्णुदेव साय के सुशासन सरकार में गांव गऱीब परिवार से पढ़ाई लिखाई करने वाले बच्चे सलेक्शन लेकर अपना नाम ऊंचा कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री दिलीप साहू, उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर जनपद सदस्य जितेन्द्र टंडन,फत्ते लाल वर्मा प्रवीण यदु पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रशेखर बंजारे सहित परिवार जन उपस्थित रहे।


