दुर्ग

लोहे का छल्ला गिरने से श्रमिक की मौत
22-Nov-2025 7:01 PM
लोहे का छल्ला गिरने से श्रमिक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 नवंबर।
जामुल स्थित एक कंपनी में काम के दौरान लोहे का छल्ला गिरने से बुरी तरह घायल हुए श्रमिक की अस्पताल में मौत हो गई है। घर परिवार में अकेला कमाने वाला होने के कारण परिवार वालों एवं रिश्तेदारों ने 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम समोदा निवासी शिवकुमार चौहान जामुल स्थित मधु आयरन कंपनी में माल शिफ्टिंग का काम करता था। कंपनी में लोहे के राड का छल्ला बनता है। शुक्रवार की सुबह शिवकुमार चौहान (42 वर्ष) चैन से छल्ले को बांधकर माल शिफ्टिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक लगभग तीन क्विंटल वजन का छल्ला उसके ऊपर गिर गया। इससे शिवकुमार चौहान को गंभीर चोटें आई। कंपनी वालों ने उसे तुरंत बीएम शाह हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती किया, जहां थोड़ी देर बाद शिवकुमार ने दम तोड़ दिया था। शिव कुमार के चचेरे भाई संदीप चौहान ने बताया कि परिवार में शिवकुमार के पिता, पत्नी एवं दो बच्चे हैं और कमाने वाला वह अकेला ही था। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि इंश्योरेंस का जो क्लेम है वह मिलेगा लेकिन हमारी मांग है कि दोनों बच्चों को पढ़ाई का खर्च और 50 लाख रुपए मुआवजा की राशि भी मिले।
 


अन्य पोस्ट