दुर्ग

घर में घुसकर गाली-गलौज व तोडफ़ोड़
22-Nov-2025 6:21 PM
घर में घुसकर गाली-गलौज व तोडफ़ोड़

दुर्ग, 22 नवंबर। महिला के घर में घुसकर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए घर के सामानों को तोडफ़ोड़ किया। प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया 20 नवंबर की रात को अपने काम करने वाली बाई प्रमिला ढीमर के साथ अपने घर में थी। उसी समय चार-पांच लोग उसके घर में जबरन घुस गए और गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थिया ने गाली गलौज देने से मना किया तो गुस्से में आए आरोपियों ने घर में घुसकर डाइनिंग टेबल की चेयर एवं अन्य सामानों को तोडफ़ोड़ किया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट