दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 नवंबर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने लगभग 144.78 लाख रुपये की लागत से निर्मित रविशंकर स्टेडियम के समीप अत्याधुनिक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया।
श्री यादव ने फीता काटकर इस नवीन खेल परिसर को जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह अत्याधुनिक इंडोर सुविधा न केवल युवा खिलाडिय़ों को विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा की तैयारी के लिए उपयुक्त वातावरण देगी, बल्कि जिले में खेल को नई दिशा देने और युवा प्रतिभाओं को सशक्त मंच उपलब्ध कराने में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस पहल से आने वाली पीढिय़ों को स्थायी लाभ मिलेगा। अब जिले के खिलाड़ी रात्रिकालीन अभ्यास के साथ बेहतर प्रशिक्षण सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
लोकार्पण के पश्चात मंत्री गजेन्द्र यादव और कलेक्टर अभिजीत सिंह ने नए इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में रैकेट थामकर बैडमिंटन भी खेला। दोनों ने शॉट लगाकर कोर्ट की अत्याधुनिक सुविधाओं का अनुभव लिया, जिसे उपस्थित खिलाडिय़ों और जनप्रतिनिधियों ने सराहा।
इस अवसर पर कलेक्टर अभिजीत सिंह, महापौर अलका बाघमार, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य शशि द्वारिका साहू, महेंद्र लोढ़ा, पार्षद संजय अग्रवाल, मनोज सोनी, कुलेश्वर साहू सहित बैडमिंटन ग्रुप के सदस्य व बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


