दुर्ग
5 पहले पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 21 नवंबर। प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 18 नवंबर की शाम धमधा नाका मोर्चा प्वाइंट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपियों के वहां की डिक्की से सफेद रंग की पॉलीथिन में प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करने हेतु ले जाना पाये जाने पर घटना में प्रयुक्त वाहन एवं मोबाइल जब्त किया गया था। मामले में 5 आरोपियों को थाना मोहन नगर में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
विवेचना क्रम में अन्य आरोपियों की पतासाजी कर नागपुर में ईतवारी नागपुर न्यू लाईफ मेडिकल संचालक अशद नोमान से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी दुर्ग निवासी शुभम निर्मलकर के साथ प्रतिबंधित दवाई का बिक्री करना बताया गया। आरोपी अशद नोमान एवं शुभम निर्मलकर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अब तक प्रकरण में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त कार्रवाई में थाना मोहन नगर पुलिस की महत्वपुर्ण भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपियों में शुभम निर्मलकर दुर्ग, अशद नोमान मुस्ताक हुसैन नागपुर महाराष्ट्र शामिल हैं।


