दुर्ग

जिला ताइक्वांडों में चरोदा विजेता
20-Nov-2025 9:58 PM
जिला ताइक्वांडों में चरोदा विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 नवंबर।
जिला ताइक्वांडो संघ दुर्ग द्वारा 8वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 16 नवंबर, रविवार को गोंडवाना भवन, सिविल लाइन दुर्ग में आयोजित की गई, जिसमें जिले के 150 खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
 कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी मोहन पुरी गोस्वामी तथा संचालन संघ के सचिव एवं राष्ट्रीय रेफरी राकेश पुरी गोस्वामी के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में श्याम शर्मा, पार्षद गुलशन वर्मा, मनीष कोठारी सहित अनेक सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विधायक ललित चंद्राकर ने बच्चों के साहस और ऊर्जा की सराहना करते हुए विजेताओं को बधाई और अन्य प्रतिभागियों को निरंतर अभ्यास का संदेश दिया। प्रतियोगिता में इंडियन ताइक्वांडो क्लब चरोदा प्रथम, एक्टिव ताइक्वांडो क्लब पद्मनाभपुर द्वितीय तथा दुर्ग ताइक्वांडो क्लब तृतीय रहा। निर्णायक दल में राकेश पुरी गोस्वामी, उत्तम बौद्ध, अनिल देवगन आदि शामिल थे। कोच चंद्रकुमार साहू, ईशु यादव और सागर बंजारे का योगदान उल्लेखनीय रहा। सभी बच्चों को राजेश वर्मा, धनसिंह चंद्राकर एवं विजय गोयल ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट