दुर्ग

प्रसव-मौतें, पीडि़त परिवारों में पहुंचे मंत्री
20-Nov-2025 9:42 PM
प्रसव-मौतें, पीडि़त परिवारों में पहुंचे मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 नवंबर।
विगत दिनों जिला अस्पताल दुर्ग में प्रसव के दौरान महिलाओं की हुई मौत के परिजनों से केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने बताया कि दुर्ग निगम क्षेत्र के शिवपारा निवासी किरण यादव एवं बजरंग नगर निवासी पूजा यादव के विगत दिनों हुए दुर्भाग्यपूर्ण निधन की घटना अत्यंत व्यथित करने वाली है। यह घटना न केवल दो परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि समाज को भी गहरी पीड़ा पहुंचाने वाली है। आज दोनों शोकाकुल परिवारों के निज निवास पहुंचकर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान किया। इस दु:ख की घड़ी में उनकी भावनाओं को समझते हुए, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिवारजनों को हर संभव सहयोग और सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।


अन्य पोस्ट