दुर्ग

दुर्ग कांग्रेस, एसआईआर ट्रेनिंग
20-Nov-2025 9:12 PM
दुर्ग कांग्रेस, एसआईआर ट्रेनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 नवंबर।
राज्यभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान सामने आ रही जमीनी चुनौतियों को देखते हुए, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे राज्य में सुदृढ़ एसआईआर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है, ताकि प्रत्येक विधानसभा में इस प्रक्रिया को पारदर्शी, सटीक तथा अधिकतम जनभागीदारी आधारित बनाया जा सके।
इसी क्रम में आज राजीव भवन दुर्ग में 19 नवंबर को दोपहर 3 बजे, विनोद वर्मा, जो हाल ही में दिल्ली में आयोजित मास्टर ट्रेनिंग से लौटे हैं,ने दुर्ग शहर विधानसभा के बीएलए-02 को लगातार दो घंटे का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया। बैठक में एसआईआर प्रक्रिया के तकनीकी बिंदुओं, संगठनात्मक जिम्मेदारियों और व्यावहारिक चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एसआईआर दुर्ग लोकसभा प्रभारी राजेन्द्र साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलए-02 यह सुनिश्चित करें कि सभी बीएलओ घर-घर पहुंचें और दुर्ग का कोई भी मतदाता एसआईआर प्रक्रिया से वंचित न रहे।
 बीएलओ द्वारा भरे जा रहे फॉर्मों की संपूर्ण निगरानी बीएलए-02 करें—फॉर्म सही भरे जा रहे हैं या नहीं, फोटो व दस्तावेज पूरे हैं या नहीं, तथा बीएलओ नागरिकों को सही सूचना दे रहे हैं या नहीं। प्रत्येक बीएलओ यह ध्यान रखे कि फॉर्म बिना त्रुटि, निर्धारित प्रारूप में और पूर्ण जानकारी के साथ भरा जाए। टीमवर्क और अधिकतम सतर्कता ही एसआईआर प्रक्रिया को सफल बना सकती है
बैठक में बीएलए के साथ-साथ मुख्य रूप से पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, ब्लॉक अध्यक्षगण, दीपक दुबे, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, कौशल किशोर सिंह, तथा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवादल के पदाधिकारी शामिल रहे।


अन्य पोस्ट