दुर्ग

आयुक्त ने उद्यानों की साफ-सफाई का लिया जायजा
20-Nov-2025 5:14 PM
आयुक्त ने उद्यानों की साफ-सफाई का लिया जायजा

भिलाई नगर, 20 नवंबर। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने जोन-3 अंतर्गत प्रमुख उद्यानों का औचक निरीक्षण कर वहाँ की साफ-सफाई एवं संधारण व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया। निगम आयुक्त ने पावर हाउस के सामने स्वामी विवेकानंद उद्यान, शहीद अमित नायक जयप्रकाश उद्यान एवं स्ट्रीट 35 उद्यान का अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान स्वामी विवेकानंद उद्यान में घास कटाई एवं साफ-सफाई का कार्य संतोषजनक रूप से जारी मिला। आयुक्त ने अन्य शेष उद्यानों में भी शीघ्र ग्रास कटिंग कराने हेतु उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किया।उद्यानों में शौचालय की व्यवस्था को तत्काल सुधारने के लिए आयुक्त ने विशेष निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को असुविधा न हो।

उद्यानों में नागरिकों के बैठने के लिए स्थापित कुर्सियों का संधारण कार्य भी प्राथमिकता से कराने हेतु उपस्थित एजेंसी को निर्देशित किया गया है।समीपस्थ उद्यान सडक़ 35 की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और उसके प्रवेश द्वार का संधारण कराने के निर्देश भी दिए गए।


अन्य पोस्ट