दुर्ग

अयोध्या धाम के लिए दुर्ग से रवाना हुआ 185 श्रद्धालुओं का जत्था
20-Nov-2025 4:46 PM
अयोध्या धाम के लिए दुर्ग से रवाना हुआ 185 श्रद्धालुओं का जत्था

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 नवंबर।
राज्य सरकार की ‘श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना’ के अंतर्गत दुर्ग रेलवे स्टेशन से 185 श्रद्धालुओं का जत्था विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या के लिए रवाना हुआ। फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच यात्रियों को ट्रेन में बैठाया गया।

स्पेशल ट्रेन को ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, महापौर अलका बाघमार, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भोजन, ठहरने और अन्य आवश्यक सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था की है। रामभक्तों में अयोध्या दर्शन को लेकर उत्साह और उमंग दिखाई दी। कई श्रद्धालुओं ने कहा कि हम पहली बार रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं, सरकार ने जो व्यवस्था की है वह बहुत अच्छी है। इस दौरान श्रद्धालुओं को जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ जनमन’ भी भेंट की गई। इस अवसर पर पर नगर निगम आयुक्त सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव तथा अन्य जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट