दुर्ग

भारती विवि में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
14-Nov-2025 7:26 PM
भारती विवि में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 14 नवंबर। भारती विश्वविद्यालय के जीवन विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर एक शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कैंसर के निवारक उपायों, प्रारंभिक पहचान एवं उपचार की विभिन्न विधियों से अवगत कराना था। उक्त विषय पर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ  प्राध्यापको एवं शोधार्थियों ने महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में डॉ. नेहा वर्मा (सहायक प्राध्यापक, बीएएमएस, भारती विश्वविद्यालय), डॉ. सरिका सोलंकी (सहायक प्राध्यापक, बीएएमएस, भारती विश्वविद्यालय) तथा सुश्री वर्षा पटेल (शोधार्थी, प्राणीशास्त्र, भारती विश्वविद्यालय) उपस्थित रही। वक्ताओं ने कैंसर के रोकथाम के ऐहतियाती कदम ,विभिन्न प्रकार, उसके कारण, प्रारंभिक लक्षण, एवं  निदान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मानस रंजन होटा एवं डॉ. अमिया भोसलें, डॉ. नीतू श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर डॉ. आलोक भट्ट विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ट्विंकल श्रीवास ने किया, तकनीकी सहयोग पूर्ति पवार ने प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्रतिभागियों  एवं प्राध्यापकों ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे समाज में भी इसका प्रसार करेंगे।


अन्य पोस्ट