दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 नवंबर। अलग-अलग जगह पर धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अंजोरा चौकी पुलिस ने बताया कि अंजोरा बायपास रोड किनारे यारा दा ढाबा के पास एक युवक धारदार हथियार लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राजेंद्र निर्मलकर 21 वर्ष निवासी निर्मल चौक ग्राम रसमड़ा चौकी अंजोरा को पकड़ा। उसके पास से स्टील का चाकू, एक एयर पिस्टल काले रंग का जिसकी कीमत 1000 है को जब्त किया है। आरोपी से चाकू रखने के संबंध एवं एयर पिस्टल रखने के संबंध में दस्तावेज लाइसेंस मांगे परंतु वह किसी भी तरह का कागजात नहीं दे पाया। इसी तरह अंजोरा पुलिस ने आरोपी संतोष यादव 19 वर्ष निवासी महमरा शिवनाथ नदी छोटे पुल के पास को गिरफ्तार किया है। उसके पास से धारदार हथियार चाकू जब्त किया गया है।
आरोपी हाथ में धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था, जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया था।


