दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 नवंबर। अवैध गतिविधियों पर दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध चाकू रखने,खुले में शराब व सटोरियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं ऑन-लाइन प्लेटफार्म से अवैध चाकू मंगाने वालों पर दुर्ग पुलिस ने लगाम लगाई है।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत ऐसे आदतन चाकूबाज गुंडा व निगरानी बदमाश जो ऑनलाइन अमेजॉन फ्लिपकार्ट व मीशो कंपनी के माध्यम से घातक हथियार मंगाकर अपने साथ फोटो खींचाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर आम जनता को डराया या धमकाया जा रहा था।
ऐसे में पुलगांव थाना क्षेत्र में 2 एवं मोहन नगर में 1 आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर इनके पास से धारदार चाकू बरामद किया है।
इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया में चाकू, तलवार के साथ फोटो अपलोड करने पर खुर्सीपार में 7 आरोपी शेख अलराज, रवि विश्वकर्मा, अरबाज अली, एस वामसी राव, आसिफ अली, अवनीश, मोहित बंजारे के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
इसी प्रकार उतई में 3 सटोरियों को गिरफ्तार कर 3 मोबाइल एवं 3300 रुपए कुल 20050 रुपए एवं भिलाईनगर में 3 सटोरियों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 मोबाइल,15300 रुपए बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट की कारर्वाई कर गिरफ्तार किया गया। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन कर अड्डेबाजी करने वाले 9 आरोपियों में उतई से 4, सुपेला से 4 एवं पदमनाभपुर से 1 आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त अभियान चलाकर 78 लोगों के विरुद्ध 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें पुरानी भिलाई 10, खुर्सीपार 7, छावनी 4, सुपेला 8 , वैशाली नगर 4, भिलाई नगर 5, नेवई 4, मोहन नगर 4, दुर्ग 6, पद्मनाभपुर 3 सहित अन्य थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर कायर्पालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।


