दुर्ग

पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च में शामिल हुए सांसद
13-Nov-2025 8:59 PM
पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च में शामिल हुए सांसद

दुर्ग, 13 नवंबर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं  जन्म जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च के तहत पदयात्रा का आयोजन दुर्ग शहर के पटेल चौक में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल की मुख्य उपस्थिति में प्रारंभ हुई।
 यात्रा में उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं विधायक ललित चंद्राकर, डोमन लाल कोर्सेवाडा, भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, महापौर अलका बाघमार, जिला महामंत्री दिलीप साहू, विनोद अरोरा, सभापति श्याम शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पाटन कीर्ति नायक, जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, जितेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, रिसाली नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू, नेहरू युवा खेल कल्याण के जॉइंट कमिश्नर नितिन मिश्रा उपस्थित रहे।
पदयात्रा पटेल चौक से प्रारंभ होते हुए महात्मा गांधी स्कूल से होते हुए, होटल मान चौक, तकिया पारा चौक, पोलसाय पारा चौक, श्री शिवम मॉल के सामने से, अग्रसेन चौक, शहीद चौक, सिंधी कॉलोनी मार्ग राजेंद्र पार्क चौक, संविधान चौक, मोनोनाइट चर्च के सामने से सुराना कॉलेज, रानी लक्ष्मी बाई चौक, कन्हैया पुरी चौक, महाराज चौक  में समाप्त हुई। पदयात्रा के दौरान मार्ग में आने वाले महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। पदयात्रा का स्वागत विभिन्न स्थानों पर सिंधी समाज, सिख समाज, चेंबर ऑफ कॉमर्स, एवं आम जनमानस द्वारा पुष्पा वर्षा कर किया गया।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश की एकता अखंडता को लेकर सदैव प्रयत्नशील रहने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में बहुत कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है हमारे बुजुर्ग और हमारे प्यारे बच्चे ज्यादा कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है इतिहास गवाह है हम सब इतिहास के साक्षी हैं जब से हमने होश संभाला है और जब से हमने पहली क्लास में और आज के जमाने में जो केजी 1 से अपनी शिक्षा की शुरुआत की, तब से हमने अपने गुरुजनों से अपने बुजुर्गों से अपने माता-पिता से उन महापुरुषों के बारे में जाना है समझा है।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास एवं पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि भारत का पूर्ण रूप से अखंड भारत बनाने में जिनका आजादी के बाद सबसे बड़ा योगदान था ऐसे व्यक्ति प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल थे। पदयात्रा कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, महापौर अलका बाघमार ने भी संबोधित किया। पदयात्रा में जिला भाजपा उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, हर्षा चंद्राकर, अशोक राठी, सरिता मिश्रा, राजीव पांडेय, मंत्री गायत्री वर्मा, शैलेंद्र शैंडे, शैलेंद्र मांडवी, गिरेश साहू, ओमप्रकाश सेन, ध्रुव सचदेव, सैयद आसिफ अली, राहुल पंडित, दिनेश देवांगन, राजा महोबिया, रजनीश श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह राजपूत, विनय महोबिया, कमलेश फेकर, कौशल साहू, बंटी चौहान, मनमोहन शर्मा, लोकेंद्र ब्रह्म भट्ट, अनुपम साहू, राजू जंघेल, लिकेश्वर देशमुख, दिव्या कलिहारी, साजन जोसेफ, विनायक नातू, आशीष  निमजे, अजय तिवारी, डॉ. देवनारायण तांडी, डॉ. सुनील साहू, जयश्री राजपूत, बिंदु भुवाल, अमित पटेल, नवीन साहू, लक्ष्मीकांत दुबे, भूपेंद्र साहू, सानिध्य चंद्राकर, तेखन सिन्हा, रितेश शर्मा, गौरव शर्मा, राहुल दीवान, मौसमी ताम्रकार, तनुजा बघेल, प्रीति राजपूत, शीतल जांगिड़, डॉ. उमा साहू, किरण मिश्रा, एस. ममता राव, संस्कृति वर्मा, राजा बैरागी, उमंग ताम्रकार, पार्षद नीलेश अग्रवाल, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, काशीराम कोसरे, युवराज कुंजाम, मनीष कोठारी, संजय अग्रवाल, हेमंत नेमा सहित एनएसएस, स्काउट गाइड भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन मानस उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट