दुर्ग

नोटिस मिलने पर मंत्री से लगाई गुहार
13-Nov-2025 8:41 PM
 नोटिस मिलने पर मंत्री से लगाई गुहार

दुर्ग, 13 नवंबर। 11 नवम्बर को तितुरडीह मोहल्ले को तोडऩे के नोटिस और अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ मंत्री गजेंद्र यादव और दुर्ग एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
 ज्ञात हो कि पिछले 70 से 80 सालों से लोग तितुरडीह मोहल्ले में निवास कर रहे हैं, यहां लोग रोजी मजदूरी और महिलाएं लोगों के घर जाकर काम करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं और बच्चों को बहुत मुश्किल से पढ़ा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में 6 नवंबर को मोहल्ले में रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया की मोहल्ले को तीन दिन के भीतर खाली कर दिया जाए नहीं तो रेलवे द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इतने वर्षों से रह रहे लोगों को एक झटके में रेलवे प्रशासन द्वारा हटाने का काम किया जा रहा है यह आम गरीब लोग अब सडक़ पर आने को मजबूर है और इसी के खिलाफ  दुर्ग जिला विधायक गजेंद्र यादव और एसडीम को ज्ञापन सौंपा गया और मांग किया गया। कि विस्थापन की व्यवस्था की जाए उसके बाद घरों को तोड़ा जाए, परिवार के आधार पर घर दिया जाए, घर की व्यवस्था नहीं करने पर 10-10 लाख मुआवजा दिया जाए, मोहल्ले में हो रहे अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाया जाए। इस दौरान लगभग 50 मोहल्लावासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट