दुर्ग
दुर्ग, 13 नवंबर। अवैध आर्थिक धन अर्जन करने के उद्देश्य से सट्टा पट्टी लिख रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी, 20,050 रुपए, 4 मोबाइल, एक नग रजिस्टर को जब्त किया गया है। उतई पुलिस एवं एसीसीयु की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सेलूद बजरंग चौक किरण टेलर दुकान पर संचालक धन सिंह देवानंद के द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए अंकों पर सट्टा पट्टी लिखा जा रहा है। सूचना मिलते ही उतई के थाना प्रभारी महेश ध्रुव प्रधान आरक्षक भीष्म नारायण साहू, आरक्षक टिकेद्र साहू, एसीसीयू टीम के सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, मेघराज आदि मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी धन सिंह देवांगन निवासी ग्राम मचांदूर चौकी मचांदूर, धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, शत्रुघ्न साहू निवासी सिरसा कला पुरानी भिलाई के खिलाफ कार्रवाई की है।


