दुर्ग

केस वापस लेने के लिए आरोपियों ने दी धमकी
13-Nov-2025 7:57 PM
केस वापस लेने के लिए आरोपियों ने दी धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 नवंबर।
मोबाइल पर केस वापस लेने के लिए धमकी दे रहे आरोपियों के खिलाफ पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 232, 296, 3 (5), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक पीडि़ता रूपेश्वरी यादव निवासी जवाहर नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 3 नवंबर को ग्राम पंचायत टेडेसरा सरपंच एवं सचिव से मिलने आई हुई थी। इस दौरान मोबाइल के माध्यम से उसके मोबाइल पर आरोपी नरेंद्र साहू एवं राजेश चौहान द्वारा धमकी दी गई थी।
पीडि़ता ने बताया कि मोहन नगर में उसने ढाल सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस पर आरोपी मोर मयारू संगी टेडेसरा के संचालक नरेंद्र साहू द्वारा लोगों के पास अफवाह फैलाया जा रहा है कि वह ढाल सिंह देश लहरे से सात लाख रुपए की मांग की थी और नहीं मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोपीगण उसे रिपोर्ट वापस लेने के लिए दबाव बनाते हुए धमकी दे रहे थे। पूर्व में भी मोर मयारू संगी सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्राम टेड़ेसरा के खिलाफ शिकायत हो चुकी है।


अन्य पोस्ट